Connect with us

LIVE

Panipat, Gyan Man Sarovar- 146th Birth Anniversary of Brahma Baba.

Published

on

Panipat Gyan Man Sarovar-प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह संपन्न – On the occasion of the 146th birth anniversary of Brahma Baba, the National Kisan Samman ceremony concluded
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर ज्ञान मानसरोवर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम  में राष्ट्रीय किसान  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ मंच पर उपस्थित वक्ता गण एवं किसान भाइयों  ने मिलकर दीप प्रज्वलन से किया। इस कार्यक्रम में लगभग 700 से अधिक बी.के. किसान भाइयों एवं बी.के. किसान बहनों ने भाग लिया।
 

इस सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए भ्राता संजय राघव, माहसचिव भारतीय किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप  में पधारे। राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली एवं राजयोगी जय प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली  से माननीय वक्तागण के रूप  में पधारें।

 

भ्राता संजय राघव, माहसचिव भारतीय  किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश ने  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि जो ऐसे मौके पर इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूँ। मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है जो किसानों का इस तरह से सम्मान होते हुए।  राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली ने ब्रह्मा बाबा के जीवन  चरित्रों पर प्रकाश डाला। ब्रह्मा बाबा का जीवन महान था जो शिवा बाबा ने उनका रथ चुना।  राजयोगी जय प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली   ने भी किसान भाइयों एवं बहनों  को उमंग दिलाया कि आप सब योगी तपस्वी भाई बहनें यौगिक खेती करके राष्ट्र के सामने एक अनूठा उदाहरण बन सकते हो।    

ज्ञान मानसरोवर, निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि आज आपके सामने जिन किसानों का सम्मान हो रहा है यह किसान मानसिक रूप से सशक्त है क्योकि यह किसान रोज राजयोग का अभ्यास करते है और अपने  खेत में फसल को शुभ मनसा वायब्रेशन देते है। साथ साथ ब्रह्मा बाबा की विशेषता बताते हुए कहा कि 10 लाख भाई बहनों के जीवन को उच्च और महान  बनाने के निमित्त पिता श्री ब्रह्मा बाबा का आदर्श मई जीवन था।
राजयोगिनी  सरला दीदी, सर्कल इंचार्ज, पानीपत  ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का शब्दों के माध्यम से आभार व्यक्त किया और सभी के प्रति  शुभकामना  रखने की प्रेरणा भी दी। बीके राज दीदी, प्रभारी शामली  ने भी शुभकामनाएं दी।  मंच का कुशल संचालन बी.के. माधुरी बहन, भिलाई ने किया

कार्यक्रम में सभी किसान  भाइयों एवं बहनों को पटके  एवं ताज पहनाकर सम्मानित किया गया और ईश्वरीय सौगात भेंट भी दी गयी ।

 
Caption: प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान  सम्मान समारोह  दीप प्रज्वलन करते हुए भ्राता संजय राघव, महासचिव भारतीय  किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश, राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली,राजयोगी  प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली, राजयोगिनी  सरला दीदी, सर्कल इंचार्ज, पानीपत, ज्ञान मानसरोवर, निदेशक बी.के भारत भूषण,बीके राज दीदी, प्रभारी शामली एवं अन्य।

brahmakumaris panipat

विश्व धरा दिवस समारोह – World Earth Day Celebration

Published

on

By

पानीपत ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में विश्व धरा दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका विषय रखा गया हमारा धराग्रह हमारी शक्ति । इस मौके पर डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी, पानीपत, भ्राता मुकेश शर्मा, सीनियर जनरल मैनेजर ,ISRL,पानीपत रिफाइनरी एवं  भ्राता हरप्रीत बरार , प्रिंसिपल, पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सफीदों से मुख्य रूप से पधारें। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ साथ पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 से अधिक शिक्षकगणों ने भी भाग लिया ।
                  डॉ. विकास ,  भ्राता मुकेश शर्मा, भ्राता हरप्रीत बरार ,भ्राता भारत भूषण जी  एवं अन्य मंचासीन ने मिलकर  दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया|
डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी,पानीपत ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली है जो इस स्थान पर उपस्थित होने का अवसर प्रदान हुआ और बताया की जब भी मैं यहां आता हूँ बहुत कुछ सीख कर जाता हूँ और आग्रह किया छात्र छात्राओं को कि जो भी बातें सुनाई जा रही हैं उन्हें ध्यानपूर्वक सुने एवं अपने जीवन में अवश्य धारण करें ।

भ्राता मुकेश जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान इस धरा को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए आये है । इसलिए सबसे पहले हमें अपने  मन को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है। तभी हम इस विश्व को स्वच्छ एवं स्वस्थ बना सकेंगे।

ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण भाई जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे धरा सब कुछ सहन करते हुए भी देती है। माँ समान सब की पालना  करती है ।दाता बनकर सब को देती है । ऐसे ही हमें भी दाता बनकर सब को देना है।  साथ साथ शब्दों से सब आये हुए मेहमानों का स्वागत भी किया।
बीके ज्योति बहन, हुडा पानीपत, ने बहुत ही सुन्दर सुन्दर शिक्षाओं पर एक्टिविटी का संचालन किया जिससे छात्र छात्राओं एवं शिक्षक बहुत खुश हुए| भ्राता हरप्रीत बरार,सफीदों ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आध्यात्मिक वातावरण में आने से हमारी मन की चंचलता समाप्त हो जाती है । जिससे हमारी कर्मेन्द्रियाँ शांत हो जाती है । बीके कीर्ति बहन,सफीदों ने राजयोग मैडिटेशन कमेंटरी कराके सबको योग की गहन अनुभूति कराई |
मंच का कुशल संचालन बीके दिव्या बहन, मडलौडा एवं बीके बी.के. कुसुम बहन, सफीदों ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी मंचासीन ने गुले गुलज़ार गार्डन में पौधारोपण किया ।
1: – डॉ. विकास, भ्राता मुकेश शर्मा, भ्राता हरप्रीत बरार ,भ्राता भारत भूषण जी  एवं अन्य  दीप प्रज्वलित करते हुए|
2:  डॉ. विकास, भ्राता मुकेश शर्मा, भ्राता हरप्रीत बरार ,भ्राता भारत भूषण जी  एवं अन्य पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 से अधिक शिक्षकगण।
3: डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी,पानीपत अपनी शुभकामनाएं देते हुए।
4: भ्राता मुकेश जी अपनी शुभकामनाएं देते हुए।
5: ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण भाई जी  अपनी शुभकामनाएं देते हुए।
6:  कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ साथ पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 से अधिक शिक्षकगणों ने भी भाग लिया ।
7: बीके भारत भूषण भाई जी ईश्वरीय सौगात प्रदान करते हुए भ्राता हरप्रीत बरार को ।
8:  डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी,पानीपत एवं बीके भारत भूषण भाई जी पौधारोपण करते हुए।
Continue Reading

brahmakumaris panipat

माननीय मुख़्यमंत्री, हरियाणा भ्राता नायब सिंह सैनी का पानीपत ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर पहुंचने पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम संपन्न

Published

on

By

पानीपत के ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में माननीय मुख़्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी के पहुंचने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम  महिला एवं बाल  विकास,  विभाग  के तहत आयोजित किया गया।  इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम  में मुख्य अथिति के रूप में माननीय मुख़्यमंत्री, हरियाणा,  भ्राता नायब सिंह सैनी जी पहुंचे।  साथ – साथ अथिति विशेष के रूप में भ्राता असीम गोयल,  महिला एवं बाल  विकास, मंत्री , भ्राता कृष्ण लाल पंवार, मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट, राज्य सभा, भ्राता महिपाल ढांडा, राज्य पंचायत मंत्री, हरियाणा एवं  भ्राता प्रमोद विज, MLA, शहरी पानीपत भी पहुंचे। इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम में  हरियाणा के 9  जिलों से 3500 से अधिक महिलाओं एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया।

माननीय मुख़्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीओ का ज्ञान मानसरोवर आगमन पर तपस्या धाम एवं पुरे कैंपस का विजिट कराया गया एवं स्टेज पर बहनों द्वारा बैज एवं गुलदस्तों द्वारा स्वागत किया गया।  माननीय मुख़्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी, भ्राता असीम गोयल,  भ्राता  कृष्ण लाल पंवार,  भ्राता प्रमोद विज, भ्राता महिपाल ढांडा,भ्राता भारत भूषण, राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं बी के. सोनिका,  ORC एवं सभी  मंचासीन ने  मिलकर  दीप प्रज्वलन कर इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

भ्राता नायब सिंह, माननीय मुख़्यमंत्री, हरियाणा ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है  कि हमारी लाडो प्रोजेक्ट के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की लॉन्चिंग के लिए एक आध्यात्मिक स्थान ज्ञान मानसरोवर को चुना गया है।  ऐसे स्थानों पर आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।  आज से कुछ वर्ष पूर्व भी में यहाँ आया था माननीय मुख़्यमंत्री ने आपने कर कमलो से ‘हमारी लाडो’ प्रोजेक्ट की भी  लॉन्चिंग की।
भ्राता भारत भूषणजी ने माननीय मुख़्यमंत्रीजी एवं सभी मंचासीन का स्वागत अपने शब्दों से किया। आगे उन्होंने  कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ में महिलाओ को बहुत ऊँचा स्थान दिया जाता है जितने भी हमारे सेवाकेंद्र है उन सब की संचालिकाएं  हमारी महिलाएं ही है।  साथ साथ उन्होंने रक्षा बंधन की भी सभी को शुभकामनायें दी।कार्यक्रम के अंत में राजयोगिनी सरला दीदी ने माननीय मुख़्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी को, रक्षा बंधन भी बांधा  एवं शॉल पहनाकर  एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित भी किया।  मंच पर उपस्थित भ्राता असीम गोयल, भ्राता कृष्ण लाल पंवार, भ्राता महिपाल ढांडा, भ्राता प्रमोद विज को भी शॉल पहनाकर एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित भी किया। बी के. सोनिका,  ORC ने सभी को महिला सशक्तिकरण पर सुंदर विचार सुनाये।मंच पर श्री मति अमनीत पी कुमार, IAS, कमिश्नर एंड  सेक्रेटरी, महिला एवं बाल  विकास विभाग,  श्रीमती मोनिका  मालिक, IAS, डायरेक्टर,  महिला एवं बाल विकास विभाग,  पंचकूला, श्री मति राज बाला कटारिया, एवं श्रीमती पूनम रमन,  जॉइंट्स डायरेक्टर, महिला एवं बाल  विकास, पंचकूला,  भ्राता वीरेंदर दहिया, IAS उपायुक्त महोदय, पानीपत  एवं अजीत सिंह शेखावत, IPS, अधीक्षक पुलिस, पानीपत भी उपस्थित भी थे।

1. दीप प्रज्वलन कर  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत हमारी लाडो प्रोजेक्ट  कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए माननीय मुख्यमंत्री भ्राता नायक सिंह सैनी, भ्राता असीम गोयल,  भ्राता  कृष्ण लाल पंवार,  भ्राता प्रमोद विज, भ्राता महिपाल ढांडा,भ्राता भारत भूषण, राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं अन्य।

2. हमारी लाडो प्रोजेक्ट कार्यक्रम में अपनी शुभकामनायें देते हुए माननीय मुख्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी जी।

4. माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी, भ्राता भारत भूषण जी एवं अन्य।

5. हमारी  लाडो प्रोजेक्ट एफएम रेडियो का शुभारम का लांचिंग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी, भ्राता असीम गोयल,  भ्राता  कृष्ण लाल पंवार,  भ्राता प्रमोद विज, भ्राता महिपाल ढांडा,भ्राता भारत भूषण, राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं अन्य।

6. माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी को रक्षाबंधन बांधती हुई राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं अन्य ।

7.भ्राता असीम गोयल  को ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।

8. भ्राता कृष्ण लाल पंवार ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।

9. महिपाल डंडा जी, राज्य पंचायत मंत्री, हरियाणा को   ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।

10. भ्राता प्रमोद विज जी, MLA , शहरी पानीपत को ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।

11. हमारी लाडो प्रोजेक्ट कार्यक्रम में  स्वागत करते हुए भ्राता भारत भूषण जी।

12. हमारी लाडो प्रोजेक्ट का उद्घाटन में भाग लेने वाले 9 जिलों से आए हुए भाई बहने।
Continue Reading

LIVE

World Earth Day Concluded in Gyan Mansarovar

Published

on

By

पानीपत ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में विश्व धरा दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 800 से अधिक भाई बहनों ने भाग लिए।  इस मोके पर दिल्ली से राजयोगिनी पुष्पा दीदी, चेयरपर्सन, जूरिस्ट विंग दिल्ली,  ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से  बीके हरीश, एडमिनिस्ट्रेटिव विंग के मुख्यालय संयोजक एवं  दिल्ली से बी के उर्मिल, बीके लक्ष्मी एवं सिरसा से ब्रह्माकुमारी बिंदु बहन और गुजरात जूनागढ़ से मधु बहन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
 
इस अवसर  पर ब्रह्माकुमारीज़ का   2024 वर्ष की  थीम  “स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण”  का दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके  शुभारंभ किया गया। इसके अलावा  डमिनिस्ट्रेटिव विंग के सभी मेंबर्स  पहुंचने पर प्रशासन विंग की 3 दिवसीय मीटिंग, ट्रेनिंग एवं सेमिनार का भी आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग में पुरे भारत के अनेक राज्यों से इस विंग से जुड़े भिन्न-भिन्न फैकल्टी मेंबर्स  भी ट्रेनिंग में पहुंचे।  
 

राजयोगिनी पुष्पा दीदी जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान इस धरा को  स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए आये है  इसलिए सबसे पहले हमें अपने  मन को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है तभी हम इस विश्व को स्वच्छ एवं स्वस्थ बना सकेंगे।  बी.के. हरीश भाई जी  ने भी प्रशासन विंग के सेवाएं और गतिविधियाँ  से अवगत कराया।  इस विंग की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यही था कि ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाएं प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंचाई जाएं। और इसके लिए कुछ नई-नई योजनाएं बनाई जाए।

 

ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण भाई जी  ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे धरा सब कुछ सहन करते हुए भी देती है माँ समान सब की पालना  करती है दाता बनकर सब को देती है  ऐसे ही हमें भी दाता बनकर सब को देना है।  साथ साथ शब्दों से सब आये हुए मेहमानों का स्वागत भी किया है।
राजयोगिनी सरला दीदी जी  सर्कल इंचार्ज, पानीपत अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेडिटेशन करने से आत्मा में शीतलता और देवी गुणों का विकास होता है इसलिए  निरंतर मेडिटेशन का अभ्यास करना चाहिए। राजयोगिनी प्रेम दीदी जी पंजाब जोन,  जोनल कोऑर्डिनेटर, प्रशासन विंग, मोहाली  ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्व शासन के द्वारा ही कुशल शासन संभव है। जब तक हम अपनी कर्मेन्द्रियों पर शासन नहीं करेंगे तब तक कुशल शासक नहीं बन सकते।   साथ साथ बी.के उर्मिल, बी.के लक्ष्मी, जोनल कोऑर्डिनेटर, प्रशासन विंग,  दिल्ली जोन  ने अपनी शुभकामनाएं  दी।
सांध्य काल  में  वीआईपी के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया  जिसका विषय था  “स्ट्रेस फ्री एडमिनिस्ट्रेशन” जिसमें लगभग 100 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया  इस मौके पर  Mr.  मुकेश शर्मा , सीनियर जनरल मैनेजर, I.S.R.L., रिफाइनरी,  M.K. अग्रवाल चीफ  इंजीनियर थर्मल पावर प्लांट, पानीपत   एवं डॉ विकास, वाइस चांसलर गीता यूनिवर्सिटी, पानीपत  से पधारें।  उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं दी साथ साथ इस  सेमीनार में  एडमिनिस्ट्रेशन विंग की और से एक अभियान का भी शुभारंभ किया गया।  यह अभियान पानीपत से चलकर हरियाणा – पंजाब में सेवाएं करता हुआ  शिमला में सम्पन्न होगा। यह अभियान 21 अप्रैल से लेकर 11 मई तक चलेगा।    

कुमारी परी, नायसा और श्वेता ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। मंच का कुशल  संचालन बीके सुनीता बहन, बी.के. दिव्या बहन,  पानीपत ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधे भी लगाये।
Continue Reading

Brahma Kumaris Panipat