Connect with us

brahmakumaris panipat

विश्व धरा दिवस समारोह – World Earth Day Celebration

Published

on

पानीपत ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में विश्व धरा दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका विषय रखा गया हमारा धराग्रह हमारी शक्ति । इस मौके पर डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी, पानीपत, भ्राता मुकेश शर्मा, सीनियर जनरल मैनेजर ,ISRL,पानीपत रिफाइनरी एवं  भ्राता हरप्रीत बरार , प्रिंसिपल, पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सफीदों से मुख्य रूप से पधारें। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ साथ पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 से अधिक शिक्षकगणों ने भी भाग लिया ।
                  डॉ. विकास ,  भ्राता मुकेश शर्मा, भ्राता हरप्रीत बरार ,भ्राता भारत भूषण जी  एवं अन्य मंचासीन ने मिलकर  दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया|
डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी,पानीपत ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली है जो इस स्थान पर उपस्थित होने का अवसर प्रदान हुआ और बताया की जब भी मैं यहां आता हूँ बहुत कुछ सीख कर जाता हूँ और आग्रह किया छात्र छात्राओं को कि जो भी बातें सुनाई जा रही हैं उन्हें ध्यानपूर्वक सुने एवं अपने जीवन में अवश्य धारण करें ।

भ्राता मुकेश जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान इस धरा को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए आये है । इसलिए सबसे पहले हमें अपने  मन को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना है। तभी हम इस विश्व को स्वच्छ एवं स्वस्थ बना सकेंगे।

ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण भाई जी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे धरा सब कुछ सहन करते हुए भी देती है। माँ समान सब की पालना  करती है ।दाता बनकर सब को देती है । ऐसे ही हमें भी दाता बनकर सब को देना है।  साथ साथ शब्दों से सब आये हुए मेहमानों का स्वागत भी किया।
बीके ज्योति बहन, हुडा पानीपत, ने बहुत ही सुन्दर सुन्दर शिक्षाओं पर एक्टिविटी का संचालन किया जिससे छात्र छात्राओं एवं शिक्षक बहुत खुश हुए| भ्राता हरप्रीत बरार,सफीदों ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आध्यात्मिक वातावरण में आने से हमारी मन की चंचलता समाप्त हो जाती है । जिससे हमारी कर्मेन्द्रियाँ शांत हो जाती है । बीके कीर्ति बहन,सफीदों ने राजयोग मैडिटेशन कमेंटरी कराके सबको योग की गहन अनुभूति कराई |
मंच का कुशल संचालन बीके दिव्या बहन, मडलौडा एवं बीके बी.के. कुसुम बहन, सफीदों ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी मंचासीन ने गुले गुलज़ार गार्डन में पौधारोपण किया ।
1: – डॉ. विकास, भ्राता मुकेश शर्मा, भ्राता हरप्रीत बरार ,भ्राता भारत भूषण जी  एवं अन्य  दीप प्रज्वलित करते हुए|
2:  डॉ. विकास, भ्राता मुकेश शर्मा, भ्राता हरप्रीत बरार ,भ्राता भारत भूषण जी  एवं अन्य पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 से अधिक शिक्षकगण।
3: डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी,पानीपत अपनी शुभकामनाएं देते हुए।
4: भ्राता मुकेश जी अपनी शुभकामनाएं देते हुए।
5: ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण भाई जी  अपनी शुभकामनाएं देते हुए।
6:  कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ साथ पायनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 से अधिक शिक्षकगणों ने भी भाग लिया ।
7: बीके भारत भूषण भाई जी ईश्वरीय सौगात प्रदान करते हुए भ्राता हरप्रीत बरार को ।
8:  डॉ. विकास, वाइस चांसलर, गीता यूनिवर्सिटी,पानीपत एवं बीके भारत भूषण भाई जी पौधारोपण करते हुए।

brahmakumaris panipat

शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के नमस्ते प्रोजेक्ट का लॉन्चिंग-कैबनिट मिनिस्टर, हरियाणा,

Published

on

By

शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के नमस्ते प्रोजेक्ट का लॉन्चिंग भ्राता कृष्ण लाल पॉवर, कैबनिट मिनिस्टर, हरियाणा, शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग नेशनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी कमलेश दीदी, मुंबई, राजयोगिनी सरला दीदी, भ्राता भारत भूषण एवं शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के मेंबर्स  ने मिल कर की।
भ्राता कृष्ण लाल पॉवर, कैबनिट मिनिस्टर, हरियाणा ने नमस्ते प्रोजेक्ट का लॉन्चिंग करते हुए कहा कि हमारा तो सारे  दिन पब्लिक से मिलना होता है और उसमे हम कई बार नमस्ते करते है लेकिन कभी कभी  मिस  भी हो जाता है आज इसकी लॉन्चिंग पर अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ कि नमस्ते प्रोजेक्ट भारतीय संस्कृति को बड़ाने का बहुत अच्छा साधन है। अब से मैं दिन में अनेक बार नमस्ते करके अभिवादन करने का प्रयास करूँगा।पानीपत के ब्रह्माकुमारीज ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी पुष्पा सेमिनार  हॉल में शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग की 2 दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। यह 2 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम 25 से 26 अक्टूबर को आयोजित किया गया।  इस 2 दिवसीय ट्रेनिंग में भारत के कोने कोने से अनेकानेक  भाई बहनों ने भाग लिया है।

शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के  द्वारा पंजाब ज़ोन में पर्यटन क्षेत्र की ईश्वरीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए इस  ट्रेनिंग का आयोजन किया गया ।  जिसमें इस विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी कमलेश दीदी विशेष मुंबई से हमारे बीच पधारें  और अपने अनुभवों के द्वारा सफलतापूर्वक सेवाओं को संपन्न करने की ट्रेनिंग दी। राजयोगिनी कमलेश दीदी, मनु भाई , डायरेक्टर ऑफ़ ALM, मेरीटाइम  कंसल्टेंसी सिंगापुर,  राजयोगिनी सरला दीदी, भ्राता भारत भूषण, बी के परवीना बहन, भरतपुर, बी के शैली बहन, अम्बाला  ने मिलकर इस शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग की ट्रेनिंग का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके किया।

राजयोगिनी कमलेश दीदी, ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंजाब जोन में पर्यटन क्षेत्र का बहुत ही अच्छा स्कोप है। यहां पर ऐतिहासिक महत्व वाले अनेकों शहर, धार्मिक तीर्थ स्थल तथा प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर सैकड़ों हिल स्टेशन है, जहां पर हम बहुत अच्छी सेवाएं दे सकते हैं।

राजयोगिनी सरला दीदी, ने अपनी शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि जो भी  ट्रेनिंग के माध्यम से हमें जो सिखाया जायेगा उसे सीख  कर हमें अपने  अपने  एरिया के पर्यटन पर सेवा करनी है तभी इस ट्रेनिंग का फायदा होगा।

भ्राता भारत भूषण जी ने अपनी  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के अंतर्गत सेवा का बहुत चांस है। इसके अंतर्गत पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, ट्रैवल एजेंसी, वेबसाइट एजेंसी,  पर्यटन संघ, पर्यटन पत्रकारिता, विरासत (हेरिटेज प्लेस)  आदि की सेवा कर सकते है।
बी के परवीना बहन, भरतपुर एवं बी के शैली बहन, अम्बाला  ने बताया हम इस तरह  पर्यटन क्षेत्र नवीनता और रमणीकता के साथ सेवा कर सकते है।

ईश्वरीय सेवा में,
आपका दैवी भाई
बीके भारत भूषण

Caption 
 

1 भ्राता कृष्ण पवार, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा शिपिंग एविएशन टूरिज्म विंग के सदस्यों के साथ नमस्ते प्रोजेक्ट का पानीपत में लॉन्चिंग करते हुए।

2 भ्राता कृष्ण लाल पॉवर, कैबिनेट मिनिस्टर, हरियाणा को ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी जी, भ्राता भारत भूषण जी एवं शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग के मेंबर्स।

3 शिपिंग एविएशन और टूरिज्म विंग के नमस्ते प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले भारत के भिन्न भिन्न स्थानों से पधारे हुए बीके भाई बहनें।

4 शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग की  2 दिवसीय ट्रेनिंग का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करते हुए राजयोगिनी कमलेश दीदी जी,  राजयोगिनी सरला दीदी जी, भ्राता भारत भूषण जी, बी के मनु भाई, बी के शैली बहन एवं अन्य।

5 शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म विंग की  2 दिवसीय ट्रेनिंग में अपनी शुभकामनाएं देते  भ्राता भारत भूषण जी।

Continue Reading

brahmakumaris panipat

Educationists’ Conference on Teachers Day

Published

on

By

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के  निर्देशानुसार पानीपत जिले के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं  अध्यापको के लिए शिक्षक  दिवस पर  ब्रह्माकुमारीज़ ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में  “शिक्षक – सशक्त भारत के नव निर्माता ”  विषय पर  शिक्षाविद सम्मलेन  का आयोजित  किया गया। इस सम्मलेन में पानीपत के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के लगभग 800  से अधिक टीचर्स ने भाग लिया।  
                 इस सम्मलेन की शोभा बढ़ाने क्र लिए मुख्य रूप से भ्राता जगदीश बी गोयल, प्रधान जन सेवा संस्थान, पानीपत,  श्री राकेश बूरा, पानीपत जिला शिक्षा अधिकारी,   श्री सुभाष भारद्वाज , जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, पानीपत,  एवं बी के प्रेम  बहन, करनाल पहुंची।   राजयोगिनी सरला दीदी जी , राजयोगी भ्राता भारत भूषण जी एवं सभी मंचासीन ने मिलकर दीप  प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से इस सम्मेलन का शुभारंभ किया।
भ्राता जगदीश बी गोयल, प्रधान जन सेवा संस्थान, पानीपत,  ने अपने वक्तव्य में कहा कि  अगर अध्यापक चरित्रवान है तो उसके विद्यार्थी भी चरित्रवान और महान बनते हैं। आज मुझे बहुत ख़ुशी है ब्रह्माकुमारीज़ के और से  चरित्रवान और महान अध्यापकों का सम्मान किया जा रहा है।
राजयोगी भ्राता  भारत भूषण, निर्देशक ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर ने विषय को स्पष्ट करते हुए  कहा कि अध्यापक का मतलब अर्थात् अनेक गुणों से सम्पन  जैसेकि निस्वार्थ भाव, एकाग्रता, शांत, ढृढ़ता, धैर्यता आदि।  एक अध्यापक अनेक गुणों से सम्पन  होता तभी वह सशक्त भारत के नव निर्माण में   में अहम् भूमिका निभा सकता है।
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा  जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने ऊपर गर्व है की हम एक टीचर है  गुरु की महिमा हमेशा से ही रही है शिक्षक वह जो जीवन में आने वाली चुनौतियां का सामना करके बच्चो का भविष्य बनाते है और  राष्ट्र की नींव को मजबूत बनाने में अहम योगदान देते है।
राजयोगिनी सरला  दीदी, सर्किल इंचार्ज ब्रह्माकुमारीज , पानीपत ने  सभी टीचर्स  को टीचर दिवस की  शुभकामनाएं दी साथ साथ राजयोग का अभ्यास कराया । बी की प्रेम बहन  करनाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां बाप तो  सिर्फ बच्चे को जन्म देते हैं लेकिन  शिक्षक बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाते  है  बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं जिससे ज्ञान मूल्यों  से उसके जीवन को सही एक दिशा देते हैं उनके जीवन  फूलों के समान खुशबू भर देते है। बीके पूनम बहन , संचालिका बबैल  सेवाकेंद्र ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मंच पर बहन कृष्णा खत्री, खंड शिक्षा अधिकारी, बापोली, भ्राता मनीष गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी, मडलौडा,  श्री बिजेन्द्र सिंह, BRC, बापोली, श्री विक्रम सेहरावत, BRC, पानीपत,  श्री सुमेर सिंह, प्रधान  प्रिंसिपल असोसिएशन, जिला पानीपत  भी मंच पर उपस्थित रहे।  सम्मेलन में आये हुए अध्यापकों  का शुक्रिया मुकेश भाई  ने किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में 80  से अधिक अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले अध्यापकों को  श्री  राकेश बुरा, राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं भ्राता भारत भूषण जी के कर कमलों से  सम्मानित पत्र (सर्टिफिकेट) भेंट  गया एवं  ईश्वरीय सौगात भी दी गयी। इस दौरान सभी ने ब्रह्मा भोजन भी स्वीकार किया। मंच का कुशल संचालन दिव्या  बहन, मडलौडा  ने किया। कुमारी रूहानी, मडलौडा  ने अपने नृत्य से  सभी अध्यापकों का स्वागत किया। गुरु ब्रह्मानंद  स्कूल से आए बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की।      
Continue Reading

brahmakumaris panipat

माननीय मुख़्यमंत्री, हरियाणा भ्राता नायब सिंह सैनी का पानीपत ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर पहुंचने पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम संपन्न

Published

on

By

पानीपत के ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में माननीय मुख़्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी के पहुंचने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम  महिला एवं बाल  विकास,  विभाग  के तहत आयोजित किया गया।  इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम  में मुख्य अथिति के रूप में माननीय मुख़्यमंत्री, हरियाणा,  भ्राता नायब सिंह सैनी जी पहुंचे।  साथ – साथ अथिति विशेष के रूप में भ्राता असीम गोयल,  महिला एवं बाल  विकास, मंत्री , भ्राता कृष्ण लाल पंवार, मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट, राज्य सभा, भ्राता महिपाल ढांडा, राज्य पंचायत मंत्री, हरियाणा एवं  भ्राता प्रमोद विज, MLA, शहरी पानीपत भी पहुंचे। इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम में  हरियाणा के 9  जिलों से 3500 से अधिक महिलाओं एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया।

माननीय मुख़्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीओ का ज्ञान मानसरोवर आगमन पर तपस्या धाम एवं पुरे कैंपस का विजिट कराया गया एवं स्टेज पर बहनों द्वारा बैज एवं गुलदस्तों द्वारा स्वागत किया गया।  माननीय मुख़्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी, भ्राता असीम गोयल,  भ्राता  कृष्ण लाल पंवार,  भ्राता प्रमोद विज, भ्राता महिपाल ढांडा,भ्राता भारत भूषण, राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं बी के. सोनिका,  ORC एवं सभी  मंचासीन ने  मिलकर  दीप प्रज्वलन कर इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

भ्राता नायब सिंह, माननीय मुख़्यमंत्री, हरियाणा ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है  कि हमारी लाडो प्रोजेक्ट के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की लॉन्चिंग के लिए एक आध्यात्मिक स्थान ज्ञान मानसरोवर को चुना गया है।  ऐसे स्थानों पर आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।  आज से कुछ वर्ष पूर्व भी में यहाँ आया था माननीय मुख़्यमंत्री ने आपने कर कमलो से ‘हमारी लाडो’ प्रोजेक्ट की भी  लॉन्चिंग की।
भ्राता भारत भूषणजी ने माननीय मुख़्यमंत्रीजी एवं सभी मंचासीन का स्वागत अपने शब्दों से किया। आगे उन्होंने  कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ में महिलाओ को बहुत ऊँचा स्थान दिया जाता है जितने भी हमारे सेवाकेंद्र है उन सब की संचालिकाएं  हमारी महिलाएं ही है।  साथ साथ उन्होंने रक्षा बंधन की भी सभी को शुभकामनायें दी।कार्यक्रम के अंत में राजयोगिनी सरला दीदी ने माननीय मुख़्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी को, रक्षा बंधन भी बांधा  एवं शॉल पहनाकर  एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित भी किया।  मंच पर उपस्थित भ्राता असीम गोयल, भ्राता कृष्ण लाल पंवार, भ्राता महिपाल ढांडा, भ्राता प्रमोद विज को भी शॉल पहनाकर एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित भी किया। बी के. सोनिका,  ORC ने सभी को महिला सशक्तिकरण पर सुंदर विचार सुनाये।मंच पर श्री मति अमनीत पी कुमार, IAS, कमिश्नर एंड  सेक्रेटरी, महिला एवं बाल  विकास विभाग,  श्रीमती मोनिका  मालिक, IAS, डायरेक्टर,  महिला एवं बाल विकास विभाग,  पंचकूला, श्री मति राज बाला कटारिया, एवं श्रीमती पूनम रमन,  जॉइंट्स डायरेक्टर, महिला एवं बाल  विकास, पंचकूला,  भ्राता वीरेंदर दहिया, IAS उपायुक्त महोदय, पानीपत  एवं अजीत सिंह शेखावत, IPS, अधीक्षक पुलिस, पानीपत भी उपस्थित भी थे।

1. दीप प्रज्वलन कर  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत हमारी लाडो प्रोजेक्ट  कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए माननीय मुख्यमंत्री भ्राता नायक सिंह सैनी, भ्राता असीम गोयल,  भ्राता  कृष्ण लाल पंवार,  भ्राता प्रमोद विज, भ्राता महिपाल ढांडा,भ्राता भारत भूषण, राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं अन्य।

2. हमारी लाडो प्रोजेक्ट कार्यक्रम में अपनी शुभकामनायें देते हुए माननीय मुख्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी जी।

4. माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी, भ्राता भारत भूषण जी एवं अन्य।

5. हमारी  लाडो प्रोजेक्ट एफएम रेडियो का शुभारम का लांचिंग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री भ्राता नायब सिंह सैनी, भ्राता असीम गोयल,  भ्राता  कृष्ण लाल पंवार,  भ्राता प्रमोद विज, भ्राता महिपाल ढांडा,भ्राता भारत भूषण, राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं अन्य।

6. माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी को रक्षाबंधन बांधती हुई राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं अन्य ।

7.भ्राता असीम गोयल  को ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।

8. भ्राता कृष्ण लाल पंवार ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।

9. महिपाल डंडा जी, राज्य पंचायत मंत्री, हरियाणा को   ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।

10. भ्राता प्रमोद विज जी, MLA , शहरी पानीपत को ईश्वरीय सौगात देते हुए राजयोगिनी सरला दीदी जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।

11. हमारी लाडो प्रोजेक्ट कार्यक्रम में  स्वागत करते हुए भ्राता भारत भूषण जी।

12. हमारी लाडो प्रोजेक्ट का उद्घाटन में भाग लेने वाले 9 जिलों से आए हुए भाई बहने।
Continue Reading

Brahma Kumaris Panipat