Connect with us

LIVE

LIVE – “Science Of Meditation” Celebrating International Yoga Day 21June 2020

Published

on

LIVE

Panipat, Gyan Man Sarovar- 146th Birth Anniversary of Brahma Baba.

Published

on

By

Panipat Gyan Man Sarovar-प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह संपन्न – On the occasion of the 146th birth anniversary of Brahma Baba, the National Kisan Samman ceremony concluded
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर ज्ञान मानसरोवर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम  में राष्ट्रीय किसान  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ मंच पर उपस्थित वक्ता गण एवं किसान भाइयों  ने मिलकर दीप प्रज्वलन से किया। इस कार्यक्रम में लगभग 700 से अधिक बी.के. किसान भाइयों एवं बी.के. किसान बहनों ने भाग लिया।
 

इस सम्मान समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए भ्राता संजय राघव, माहसचिव भारतीय किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप  में पधारे। राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली एवं राजयोगी जय प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली  से माननीय वक्तागण के रूप  में पधारें।

 

भ्राता संजय राघव, माहसचिव भारतीय  किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश ने  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि जो ऐसे मौके पर इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूँ। मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है जो किसानों का इस तरह से सम्मान होते हुए।  राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली ने ब्रह्मा बाबा के जीवन  चरित्रों पर प्रकाश डाला। ब्रह्मा बाबा का जीवन महान था जो शिवा बाबा ने उनका रथ चुना।  राजयोगी जय प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली   ने भी किसान भाइयों एवं बहनों  को उमंग दिलाया कि आप सब योगी तपस्वी भाई बहनें यौगिक खेती करके राष्ट्र के सामने एक अनूठा उदाहरण बन सकते हो।    

ज्ञान मानसरोवर, निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि आज आपके सामने जिन किसानों का सम्मान हो रहा है यह किसान मानसिक रूप से सशक्त है क्योकि यह किसान रोज राजयोग का अभ्यास करते है और अपने  खेत में फसल को शुभ मनसा वायब्रेशन देते है। साथ साथ ब्रह्मा बाबा की विशेषता बताते हुए कहा कि 10 लाख भाई बहनों के जीवन को उच्च और महान  बनाने के निमित्त पिता श्री ब्रह्मा बाबा का आदर्श मई जीवन था।
राजयोगिनी  सरला दीदी, सर्कल इंचार्ज, पानीपत  ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का शब्दों के माध्यम से आभार व्यक्त किया और सभी के प्रति  शुभकामना  रखने की प्रेरणा भी दी। बीके राज दीदी, प्रभारी शामली  ने भी शुभकामनाएं दी।  मंच का कुशल संचालन बी.के. माधुरी बहन, भिलाई ने किया

कार्यक्रम में सभी किसान  भाइयों एवं बहनों को पटके  एवं ताज पहनाकर सम्मानित किया गया और ईश्वरीय सौगात भेंट भी दी गयी ।

 
Caption: प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 146 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान  सम्मान समारोह  दीप प्रज्वलन करते हुए भ्राता संजय राघव, महासचिव भारतीय  किसान यूनियन, दिल्ली प्रदेश, राजयोगिनी राजकुमारी, इंचार्ज मजलिस पार्क, दिल्ली,राजयोगी  प्रकाश भाई, इंचार्ज सत्कार भवन, दिल्ली, राजयोगिनी  सरला दीदी, सर्कल इंचार्ज, पानीपत, ज्ञान मानसरोवर, निदेशक बी.के भारत भूषण,बीके राज दीदी, प्रभारी शामली एवं अन्य।
Continue Reading

LIVE

16 कला सम्पूर्ण बनने के लिए प्रतिदिन 16 घंटे की 108 दिन की योग तपस्या भट्टी

Published

on

By

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  ज्ञान मानसरोवर के तपस्या धाम में  108 दिन की योग तपस्या भट्टी  का शुभारंभ  किया गया । यह योग तपस्या भट्टी प्रतिदिन प्रातः 4  बजे से लेकर शाम 8   बजे तक 16 घंटे तक चलती है।      इस योग तपस्या भट्टी में पानीपत सर्कल के सर्व सेवाकेंद्र एवं उप सेवाकेंद्र की सभी टीचर्स बहनें तथा  गीता पाठशाला के सभी भाई एवं बहनें भाग लेंगे।    इस योग तपस्या भट्टी का उद्धाटन राजयोगिनी सरला दीदी जी, सर्किल इंचार्ज पानीपत, एवं राजयोगी भ्राता भारत भूषण, डायरेक्टर ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर , पानीपत , बी.के. सुरेश बहन, प्रभारी बिजनौर,  भ्राता जगपाल भाई, जोनल कोऑर्डिनेटर जूरिस्ट विंग , पंजाब जोन, नानौता, बी.के. बिंदु बहन, प्रभारी तहसील कैंप, पानीपत  एवं पानीपत सर्कल की सभी टीचर्स बहनों की उपस्थिति में किया गया। यह योग तपस्या भट्टी दिवाली के शुभ दिवस  पर 24  अक्टूबर 2022 से चलकर 8 फरवरी 2023 तक चलेगी। इस योग तपस्या भट्टी में पानीपत के 52 सेवाकेंद्र एवं उप सेवा केन्द्र  एवं इनकी 400 गीता पाठशाला को को चुना गया है जो आकर इस योग तपस्या भट्टी में भाग लेंगे।
 
इस अवसर पर राजयोगीनी सरला दीदी जी ने अपनी शुभ कामनायें देते हुए कहा कि  संगमयुग पर तपस्या करना बहुत बड़े भाग्य की बात है और इस  योग तपस्या भट्टी में हरेक ब्राह्मण बच्चा बड़े ही उमंग उत्साह के साथ भाग लेंगे । राजयोगी भ्राता भारत भूषण जी, ने भी अपनी शुभ कामनायें देते हुए कहा कि पिछलें 6 वर्षो से ज्ञान मानसरोवर में तपस्याधाम का निर्माण हुआ है तब से हर वर्ष 108 दिन की योग तपस्या भट्टी का आयोजन किया जाता है और इस तपस्या भट्टी  में हर ब्राह्मण बच्चा बड़ी खुशी से भाग लेता है।  
Continue Reading

LIVE

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर दादी मनोहर इंद्रा मैडिटेशन हॉल का उद्धघाटन

Published

on

By

ज्ञान मानसरोवर  रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय युवा  दिवस पर दादी  मनोहर इंद्रा मेडिटेशन  हॉल का उद्धघाटन  किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय युवा  दिवस पर 800 से अधिक युवाओं  ने भाग लिया।
अन्तर्राष्टीय युवा  दिवस की शोभा बढ़ाने के लिए एवं दीदी मनोहर इंद्रा मैडिटेशन  हॉल का उद्धघाटन करने के लिए मुख्य रूप से  आदरणीय राजयोगी भ्राता बृजमोहन भाई साहब,  अतिरिक्त महासचिव , ब्रह्माकुमारीज़, माउंट आबू पधारें। इस अवसर पर श्री मति नीरू विज धर्मपत्नी, विद्यायक, पानीपत शहरी एवं युवाओं को मोटिवेट करने के लिए कुमारी जानवी, वंडर गर्ल ऑफ़ इंडिया भी पधारी।

राजयोगी भ्राता बृजमोहन भाई साहब,  श्रीमती नीरू विज,  राजयोगिनी सरला दीदी जी,  बी.के भारत भूषण जी, विधात्री बहन, ORC, एवं कुमारी जानवी  ने मिलकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलित कर के  किया।

आदरणीय राजयोगी भ्राता बृजमोहन भाई साहब,  अतिरिक्त महासचिव , ब्रह्माकुमारीज़, माउंट आबू ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि युवाओं में असीम  शक्ति होती है उस शक्ति को हमने विश्व कल्याण के कार्य में लगाना चाहिए।  इस दुनिया में हर चीज का विपरीत है  सुख है तो दुःख भी है, शांति है तो अशांति भी है, प्रेम है तो घृणा भी है लेकिन आत्मा का अनादि गुण आनंद है आनंद का कोई विपरीत नहीं है इसलिए हमें आत्मिक स्मृति में आनंद की स्थिति में हर कर्म करने चाहिए।

बी.के भारत भूषण जी निर्देशक, GRC, पानीपत  अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि युवा शक्ति  हमारे राष्ट्र की शान है युवाओं का  जीवन गुणों से   भरपूर होना चाहिए जिससे हमारे राष्ट्र का नाम रोशन हो सके।
राजयोगी भ्राता ब्रिज मोहन भाई साहब, भ्राता भारत भूषण जी, राजयोगिनी  सरला दीदी  ने रिबन काटकर दादी मनोहर इंद्रा मेडिटेशन  हॉल का उद्धघाटन  किया।
इस अवसर  पर कल्पतरु प्रोजेक्ट का भी उद्धघाटन किया गया।  बी.के विधात्री बहन, राजयोगा  टीचर, ORC ने  कल्पतरु प्रोजेक्ट  के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Continue Reading

Brahma Kumaris Panipat