News
Panipat- ज्ञान मानसरोवर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य सम्मलेन का आयोजन

विश्व स्वास्थ्य दिवस स्वास्थ्य सम्मलेन
ज्ञान मानसरोवर पानीपत में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एक स्वास्थ्य सम्मलेन का आयोजन किया गया. जिसमे लगभग 1000 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया.
एम्स, दिल्ली से पधारी प्रो. एवम विभागाध्यक्षा डा. उषा किरण ने हृदय रोगों के कारण एवम निवारण पर प्रकाश डालते हुए कहा की धूम्रपान एवं व्यसनों को छोड़े, प्रतिदिन एक्सरसाइज करें, सदा खुश रहे. उन्होंने कुछ एक्सरसाइज भी करवाई.
सिटी हॉस्पिटल, भिवाड़ी के डायरेक्टर डा. रूप सिंह जी ने बहुत ही रमणीक तरीके से सुनाया की भूख से आधा खाये, प्यास से दुगना पियें, तीन गुणा कसरत करे, चार गुणा हॅसे, पांच गुणा मेहनत करे, छ गुणा विश्राम करे और सात गुणा परमात्मा का ध्यान करे.
डा. संजय मुंजाल, ENT विभागाध्यक्ष पि. जी. आई. चंडीगढ़ ने कहा की सुई से कभी भी कान की सफाई न करें, मोबाइल 1.5 घण्टे से अधिक प्रयोग न करे. ईरफ़ोन (हैंड्सफ्री) का प्रयोग कम से कम करे. मोबाइल की रेडिएशन्स हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव डालते है इसलिए जितना हो मोबाइल दूर रखे.
बी. के. भारत भूषण, डायरेक्टर, ज्ञान मानसरोवर ने बताया की विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुरुवात 1950 में हुई. हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञान मानसरोवर में स्वास्थ्य सम्मलेन का आयोजन किया जाता है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के अनुसार स्वास्थ्य के 4 पहलू हैं – भौतिक,मानसिक,सामाजिक, आध्यात्मिक। उन्होंने अन्य दो प्रकार के स्वास्थ्य और भी बताये -पर्यावरण,आर्थिक। अगर पर्यावरण अच्छा होगा तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। ऐसे ही हमें आर्थिक स्वास्थ्य के बारे में भी योजना बनानी चाहिए। अगर किसी समय में कुछ बीमारी है और हमारे पास चिकित्सा बीमा है तो हम आसानी से उपचार प्राप्त कर सकते हैं.
जम्मू से पधारे डॉक्टर अशोक मनचंदा ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए हमें अपने आहार का ध्यान रखना चाहिए।हमें तली, मसालेदार चीजों से बचना चाहिए।स्वस्थ जीवन शैली के लिए कम भोजन खाने की कोशिश करें।
बी. के. सरला दीदी जी ने ध्यान का संचालन किया और बताया कि परमात्मा की याद से हम सर्वांगीण स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते है।
World health day- Health conference
A Health Conference was organized on World Health Day in Gyan Mansarovar Panipat. More than 1000 people attended the conference.
Professor and HOD of Dr. Usha Kiran,from AIIMS New Delhi explained the causes and prevention of Heart diseases,she said, quit smoking and addictions, exercise everyday always be happy. She conducted some exercises activities for Audience.
Dr. Roop Singh Ji, Director of City Hospital, Bhiwadi, has given a very entertaining Speech that eat half of the hunger, drink twice as much as thirst, exercise thrice, Laugh four times, work hard for five times, sleep six times and Do Mediation seven times.
Dr. Sanjay Munjal, Head of ENT, P. G. I. Chandigarh said that never need to clean the ear with the needle, do not use mobile over 1.5 hours.Use Minimum earphone (hands-free). Mobile radiations have a bad effect on our body so keep away from the mobile as much as you can.
B.K. Bharat Bhushan, Director, Gyan Mansarovar said that World Health Day started in 1950. Every year, a health conference is being organized in Gyan Mansarovar on the occasion of World Health Day. According to the World Health Organization, there are 4 dimensions of health – physical, mental, social, spiritual. He also added two types of health – environmental and economic. If the environment is good then our health will also be good.Similarly, we should also plan for economic health. If there is some disease at some time and we have medical insurance, then we can get treatment easily.
Dr. Ashok Manchanda from Jammu told that we should take care of our diet for a healthy lifestyle. We should avoid fried, oily, spicy things. Try to eat less food for healthy lifestyle.
B.K. Sarla Didi conducted meditation and explained meditation can lead us to achieve Holistic Health.
brahmakumaris panipat
Grand Sant Sammelan in Gyan Mansarovar

पानीपत ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में विराट संत सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस संत सम्मेलन में भिन्न भिन्न स्थानों से महामंडलेश्वर एवं संतों ने भाग लिया। इस विराट संत सम्मलेन की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, सहारनपुर, महामंडलेश्वर स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती जी, अंबाला कैंट, आचार्य परमानंद जी मध्य प्रदेश, डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, कुरुक्षेत्र से पधारे। साथ – साथ राजयोगी रामनाथ भाई जी धार्मिक विंग के हडक्वार्टर कोऑर्डिनेटर माउंट आबू से पधारे। संत सम्मलेन में पानीपत एवं अन्य शहरों के 800 से अधिक भाई बहनों ने भाग लिए।
सभी महामंडलेश्वरो को एवं संतों को बहनों ने बैज लगाकर एवं गुलदस्तें देकर सम्मानित किया। राजयोगी रामनाथ भाई जी राजयोगी भ्राता भारत भूषण, राजयोगिनी सरला दीदी एवं सभी महामंडलेश्वरो एवं संतों ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर इस संत सम्मलेन का शुभारम्भ किया।
आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर सहारनपुर ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि धर्म ही हमारी राष्ट्र की नीवं है। धर्म हमें आपस में लड़ना नहीं सिखाता अपितु हमें आपस में प्यार से मिलजुलकर रहना सिखाता है। ब्रह्माकुमारीज़ में मैंने देखा है कैसे उनका सब के लिए रूहानी प्यार है इनके नैनों से चेहरे से परमात्म प्यार की अनुभूति होती है।
महामंडलेश्वर स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती जी अंबाला कैंट अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि अध्यात्म का अर्थ होता है आत्मा का अधिकारी हो जाना। आज मनुष्य के पास ज्ञान तो बहुत है लेकिन आवश्यकता है उसे जीवन में धारण कर स्वरूप में लेन की।
आचार्य परमानंद जी मध्य प्रदेश, ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि गंगा स्नान करने से आत्मा पवन नहीं होती है आत्मा पावन तो परमात्मा की याद से होती है। परमात्मा पारस की तरह है जब आत्मा परमात्मा के संग में रहती है तो वह भी सच्चा सोना बन जाती है।
राजयोगी रामनाथ भाई जी माउंट आबू अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का मनुष्यों के दुखो का कारण अज्ञान है सारी दुनिया अज्ञानता की नींद में सोया हुई है। लेकिन जब मनुष्य स्वयं एवं अपने परमपिता परमात्मा को जान जाते है तो उसके सरे दुःख दर्द समाप्त हो जाते है।
राजयोगी बी. के. भारत भूषण, निर्देशक, ज्ञान मानसरोवर ने कहा कि परमात्म शक्ति का अनुभव करने के लिए पहले आत्मिक शक्ति का अनभुव करना है। तो स्वयं को पहचाने, आत्मा का अनुभव करे तब स्वतः परमात्म शक्ति का अनुभव होगा।
राजयोगिनी बी. के. सरला, सर्कल इंचार्ज , पानीपत ने परमात्म शक्ति का अनुभव करने के लिए राजयोग का अभ्यास कराया। बी. के. शिवानी बहन , पानीपत ने कुशल मंच का संचालन किया। मंच पर डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, कुरुक्षेत्र से एवं बी के सुरेश बहन, बिजनौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद बी के जगपाल, बिजनौर ने किया।
2.विराट संत सम्मेलन में मंच पर उपस्थित आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, महामंडलेश्वर स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती जी, आचार्य परमानंद जी, डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, राजयोगी रामनाथ भाई जी, राजयोगिनी सरला दीदी जी, भ्राता भारत भूषण जी एवं अन्य।
3.विराट संत सम्मेलन में अपनी शुभकामनायें देते हुए आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, सहारनपुर।
4.महामंडलेश्वर स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती जी, अंबाला कैंट, को तिलक लगते हुए एवं ईश्वरीय सौगात देते हए राजयोगिनी सरला दीदी, राजयोगी रामनाथ भाई जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।
5.आचार्य परमानंद जी मध्य प्रदेश को ईश्वरीय सौगात देते हए राजयोगिनी सरला दीदी, राजयोगी रामनाथ भाई जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।
.
6. डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, कुरुक्षेत्र को ईश्वरीय सौगात देते हए राजयोगिनी सरला दीदी, राजयोगी रामनाथ भाई जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।
.
7.विराट संत सम्मेलन में अपनी शुभकामनायें देते हुए राजयोगी रामनाथ भाई जी।
8.विराट संत सम्मेलन में अपनी शुभकामनायें देते हुए राजयोगी भारत भूषण भाई जी।
9.आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, साहरनपुर को शॉल उड़ाकर सम्मानित करते हुए भ्राता भारत भूषण जी एवं भ्राता रामनाथ भाई जी।
News
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में कार्यक्रम
LIVE
Panipat Gyan ManSarovar: पर्यावरण जागृति सप्ताह (2 जून से 9 जून)

बीके डॉ अवतार भाई स्टेट कोऑर्डिनेटर हरियाणा (साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग आर्किटेक्ट विंग) ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का जो मनुष्य है प्रकृति से हटकर साइंस के जो गैजेट्स है जैसे मोबाइल है फेसबुक है व्हाट्सएप है और यूट्यूब है इन सब साधनों में उलझ कर रह गया है इसलिए उसका सम्बन्ध प्रकृति के साथ टूट गया है आवश्यकता है उसे इन चीजों से दूर रहे प्रकृति के साथ जोड़ने की जिससे हम पर्यावरण को बचा सके।
बीके निर्मल बहन स्टेट कोऑर्डिनेटर हरियाणा साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग आर्किटेक्ट विंग ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा पर्यावरण प्रदूषण का कारण है हमारे मन का प्रदूषण जिससे ही सारी समस्याएं होती है सबसे पहले मन का प्रदूषण मिटने की आवश्यकता है उसके लिए मेडिटेशन की जरूरत है। जो की ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्रों पर निशुल्क सिखाया जाता है।
मंच का कुशल संचालन बीके दिव्या बहन ने किया यह सब कार्यक्रम साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग आर्किटेक्ट विंग के द्वारा आयोजित किए गए। कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण जागृति सप्ताह का लॉन्चिंग किया गया। यह पर्यावरण जागृति सप्ताह 2 जून से 9 जून तक मनाया गया । जिसमे पंजाब जॉन के अनेक स्थानों में पर्यावरण सुरक्षा के कार्यक्रम किये गए।
-
LIVE4 years ago
Panipat Gyan Man Sarovar-Felicitation of 80 Tapaswi Kumar
-
News4 years ago
Panipat – ज्ञान मानसरोवर पानीपत में 108 दिन की योग तपस्या भट्टी का शुभारम्भ- Yog Bhatthi at Panipat Gyan Mansarovar Retreat Centre
-
News8 years ago
Seminar for Jurists at Gyan Mansarovar Academy-Panipat (HR)
-
LIVE5 years ago
LIVE | 21 JULY| 7.00 PM |अंतिम समय की तैयारी | राजयोगिनी चक्रधारी दीदी जी | (मंगलवार) सायं 7:30 से 8:15 |
-
LIVE5 years ago
LIVE – 24-6-2020 5.30 Pm Yog Tapasya Bhatti Part- 2 By Gyan Mansarovar Panipat
-
LIVE5 years ago
LIVE 19-08-2020, 06.30PM | त्रिदिवसीय योग भट्टी | RAJYOGINI SAPNA DIDI JI (CHINA) | सायं 6:30 से 8:00 |
-
LIVE3 years ago
International youth Day (GRC) Panipat
-
News9 years ago
Retreat Centre