News
आपदा प्रबंधन एवं स्वच्छता अभियान-Disaster Management & Cleanliness Campaign

आपदा प्रबंधन एवं स्वच्छता अभियान
पानीपत से गुरुग्राम – 2 अक्टूबर से 27 अक्टूबर
वैज्ञानिक व इंजीनियर विंग की और से 23वाँ आपदा प्रबंधन एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन पानीपत से गुरुग्राम तक (राष्टीय राजधानी क्षेत्र ) में पड़ने वाले शहरों के निमित आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन भ्राता जोए चेंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इंडियन सिंथेटिक रबर प्लांट, पानीपत (ताईवान एवं भारत की संयुक्त प्लांट) ने 2 अक्टूबर 2018 को ज्ञान मानसरोवर में पधार कर किया ! इस उद्घाटन समारोह में 1100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं इसका समापन भ्राता जगदीश यादव, पूर्व मंत्री ,हरियाणा सरकार ने ओम शांति रिट्रीट सेंटर में पधार कर आदरणीय राजयोगिनी आशा दीदी, निर्देशिका ओ. आर . सी, भ्राता मोहन सिंगल, उपाध्यक्ष, वैज्ञानिक व इंजीनियर विंग की उपस्थिति में किया गया ! इस अवसर पर स्वामी कृष्ण देव, यू .एस .ए भी उपस्तिथ थे ! इस अभियान के ग्रुप लीडर भ्राता भारत भूषण , नेशनल को -ओरडीनेटर ,वैज्ञानिक व इंजीनियर विंग थे ! पुरे अभियान में कुल 26 फैक्लटीस ने भाग लिया जिसमे मुख्यतः बी . के . महेश भाई ( इंदौर ), बी . के . माधुरी बहन (भिलाई), बी . के . अस्मिता बहन ( कटक ), बी . के . स्वामीनाथन भाई ( मुंबई ), बी . के . गौरव भाई ( पंचकुला ), बी . के . पियूष भाई ( दिल्ली ) थे !
इस अभियान के दोरान लगभग 161 कार्यक्रम हुए जिसमे 7 युनिवर्सिटी, 2 मेडिकल कॉलेज , एवम अनेक इंजीनियर कॉलेज, कारपोरेट, इण्डस्ट्रीस , आई . टी .आई , दिल्ली एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया आदि स्थानों पर मुख्त्या कार्यक्रम हुए ! कुछ स्थानों पर शोभा यात्रा एवम प्रेस कांफ्रेंस भी हुई मुज़फ्फ़रनगर में रेलवे स्टेशन पर अभियान दल के बी.के . भाई -बहनों द्वारा स्वछता की गई !
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया
राजनेताओं की भागीदारी
1. भ्राता अरविन्द केजरीवाल , मुख्यमंत्री, दिल्ली ने दिल्ली पहुचने पर अभिनंदन किया एवम अभियान यात्रियों के अनुभव भी सुने !
2. बहन संतोष यादव, उपाध्यक्ष , विधान सभा , हरियाणा ने नारनौल में सभी अभियान की फैक्लटीस का अभिनंदन कर शुभ कामनाएं प्रदान की !
3.भ्राता मनीष ग्रोवर , राज्य मंत्री, हरियाणा ने रोहतक के सेवाकेंद्र पर पधार कर सभी का अभिनन्दन किया !
4. भ्राता नरेश कौशिक विधायक बहादुरगढ़ अभिनन्दन किया !
अभिनेत्री की भागीदारी
बहन मृणयाली , फिल्म अभिनेत्री, गाज़ियाबाद में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी !
उपकुलपतियों द्वारा कार्यक्रम
अभियान के दोरान ऍम .डी .युनिवर्सिटी- रोहतक, रेवाड़ी युनिवर्सिटी, सेंट्रल युनिवर्सिटी नारनौल , शोभित युनिवर्सिटी मेरठ, वाई.ऍम. सी. ए. यूनिवर्सिटी फरीदाबाद, संस्कृति यूनिवर्सिटी मथुरा में उपकुलपतियों द्वारा अभिनंदन एवम कार्यक्रम किये गए !
रिफायनरी में कार्यक्रम
मथुरा रिफायनरी एवम पानीपत रिफायनरी के मार्केटिंग डिविजन , एल .पी .जी . प्लांट एवम रबड़ प्लांट में भी कार्यक्रम हुए!
जिलाधिकारीयों द्वारा कार्यक्रम
जिलाधिकारी मेरठ एवम जिलाधिकारी आगरा मे समस्त जिले के अधिकारियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
बार असोसिअशन में कार्यक्रम
बार असोसिअशन करनाल एवम बार असोसिअशन हांसी में भी जजों की उपस्तिथि में कार्यक्रम हुए!
हॉस्पिटल में कार्यक्रम
. सर्वोदय सुपर स्पेसिलिस्ट हॉस्पिटल गाज़ियाबाद में भी कार्यक्रम हुए!
होटल्स में प्रोग्राम्स
गुरुग्राम के सुप्रसिद्ध 4 स्टार होटल कंट्री इन एवम् पार्क प्लाज़ा में उनके स्टाफ के लिए कार्यक्रम हुए!
इसके अतिरिक्त ओ. आर . सी . की ओर से गुरुग्राम में अनेक कार्पोरेट में कार्यक्रम हुए!
The 23rd Disaster Management and Cleanliness Campaign organized by the Scientists and Engineers Wing was organized from Panipat to Gururgram (National Capital Region), which was inaugurated by Mr. Joe Cheng, Chief Executive Officer, Indian Synthetic Rubber Plant, Panipat (Combined Plant of Taiwan and India), on October 2, 2018, at Gyan Mansarovar panipat The inauguration ceremony was attended by 1100 delegates and this compaign concluded by Mr. Jagdish Yadav, the former Minister, Haryana Government, in the Om Shanti Retreat Center, in presence the Rajyogni Asha Didi, Director O. R. C, Bro. Mohan Single, Vice President, Scientists and Engineers Wing. On this occasion, Sh. Krishna, from U.S.A was also present. Bro. Bharat Bhushan, National Co-Ordinator, Scientists and Engineers Wing was Group leader of this campaign. Total 26 faculties participated in the entire campaign, in which mainly B. K. Mahesh Bhai (Indore), B. K. Madhuri Sister (Bhilai), B. K. Asmita sister (Cuttack), B. K. Swaminathan Bhai (Mumbai), B. K. Gaurav Bhai (Panchkula), B. K. Piyush Bhai (Delhi) participated.
During this campaign, there were about 161 programs, including 7 Universities, two medical colleges, and many Engineering colleges, Corporate, industries, etc. There were major programs few places like I.T.I., Delhi Air Port Authority of India. Shobha Yatra and Press Conference in some places also took place. Muzaffarnagar Railway Station. was adapted for cleanliness by members of the campaign.
Plantation program was organized in the premises of Hindustan Petroleum.
Participation of politicians
1.Mr. Arvind Kejriwal, Chief Minister, Delhi welcomed the campaign on reaching Delhi and also heard the experiences of the members of campaign
2. Smt. Santosh Yadav Vice President, Legislative Assembly, Haryana welcomed all the ampaign in Narnaul and expressed greetings.
3. Mr. Manish Grover, Minister of State, Haryana arrived on the center of Rohtak and welcomed everyone members of campaign.
4. Bro. Naresh Kaushik MLA Bahadurgarh, welcomed the campaign members
Actress Participation
Sister Mrinalali, film actress, Ghaziabad participated as the chief guest!
Program by Vice Chancellors
During the campaign, M.D. University-Rohtak, Rewari University, Central University, Narnaul, Shobhat University Meerut, Y.M.CA. Univercity, Faridabad & Sanskarti University, Mathura welcomed and programs were organized by the Vice-Chancellors.
Program in Refinery
Mathura Refinery and Marketing Division , L.P.G. Plant & Rubber Plant of Panipat Refinery also organised programe of campaign. .
Program by the District Administration
District Magistrate Meerut and District Magistrate, Agra organized the program for all the district officers.
Programe in Bar Associations
The Bar Association at Karnal and Bar Association Hansi also organised programe in Bar Room in the presence of the Judges.
Programs in Hotels
brahmakumaris panipat
Grand Sant Sammelan in Gyan Mansarovar

पानीपत ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में विराट संत सम्मलेन का आयोजन किया गया। इस संत सम्मेलन में भिन्न भिन्न स्थानों से महामंडलेश्वर एवं संतों ने भाग लिया। इस विराट संत सम्मलेन की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, सहारनपुर, महामंडलेश्वर स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती जी, अंबाला कैंट, आचार्य परमानंद जी मध्य प्रदेश, डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, कुरुक्षेत्र से पधारे। साथ – साथ राजयोगी रामनाथ भाई जी धार्मिक विंग के हडक्वार्टर कोऑर्डिनेटर माउंट आबू से पधारे। संत सम्मलेन में पानीपत एवं अन्य शहरों के 800 से अधिक भाई बहनों ने भाग लिए।
सभी महामंडलेश्वरो को एवं संतों को बहनों ने बैज लगाकर एवं गुलदस्तें देकर सम्मानित किया। राजयोगी रामनाथ भाई जी राजयोगी भ्राता भारत भूषण, राजयोगिनी सरला दीदी एवं सभी महामंडलेश्वरो एवं संतों ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर इस संत सम्मलेन का शुभारम्भ किया।
आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर सहारनपुर ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि धर्म ही हमारी राष्ट्र की नीवं है। धर्म हमें आपस में लड़ना नहीं सिखाता अपितु हमें आपस में प्यार से मिलजुलकर रहना सिखाता है। ब्रह्माकुमारीज़ में मैंने देखा है कैसे उनका सब के लिए रूहानी प्यार है इनके नैनों से चेहरे से परमात्म प्यार की अनुभूति होती है।
महामंडलेश्वर स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती जी अंबाला कैंट अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि अध्यात्म का अर्थ होता है आत्मा का अधिकारी हो जाना। आज मनुष्य के पास ज्ञान तो बहुत है लेकिन आवश्यकता है उसे जीवन में धारण कर स्वरूप में लेन की।
आचार्य परमानंद जी मध्य प्रदेश, ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि गंगा स्नान करने से आत्मा पवन नहीं होती है आत्मा पावन तो परमात्मा की याद से होती है। परमात्मा पारस की तरह है जब आत्मा परमात्मा के संग में रहती है तो वह भी सच्चा सोना बन जाती है।
राजयोगी रामनाथ भाई जी माउंट आबू अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का मनुष्यों के दुखो का कारण अज्ञान है सारी दुनिया अज्ञानता की नींद में सोया हुई है। लेकिन जब मनुष्य स्वयं एवं अपने परमपिता परमात्मा को जान जाते है तो उसके सरे दुःख दर्द समाप्त हो जाते है।
राजयोगी बी. के. भारत भूषण, निर्देशक, ज्ञान मानसरोवर ने कहा कि परमात्म शक्ति का अनुभव करने के लिए पहले आत्मिक शक्ति का अनभुव करना है। तो स्वयं को पहचाने, आत्मा का अनुभव करे तब स्वतः परमात्म शक्ति का अनुभव होगा।
राजयोगिनी बी. के. सरला, सर्कल इंचार्ज , पानीपत ने परमात्म शक्ति का अनुभव करने के लिए राजयोग का अभ्यास कराया। बी. के. शिवानी बहन , पानीपत ने कुशल मंच का संचालन किया। मंच पर डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, कुरुक्षेत्र से एवं बी के सुरेश बहन, बिजनौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी का धन्यवाद बी के जगपाल, बिजनौर ने किया।
2.विराट संत सम्मेलन में मंच पर उपस्थित आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, महामंडलेश्वर स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती जी, आचार्य परमानंद जी, डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, राजयोगी रामनाथ भाई जी, राजयोगिनी सरला दीदी जी, भ्राता भारत भूषण जी एवं अन्य।
3.विराट संत सम्मेलन में अपनी शुभकामनायें देते हुए आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, सहारनपुर।
4.महामंडलेश्वर स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती जी, अंबाला कैंट, को तिलक लगते हुए एवं ईश्वरीय सौगात देते हए राजयोगिनी सरला दीदी, राजयोगी रामनाथ भाई जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।
5.आचार्य परमानंद जी मध्य प्रदेश को ईश्वरीय सौगात देते हए राजयोगिनी सरला दीदी, राजयोगी रामनाथ भाई जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।
.
6. डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, कुरुक्षेत्र को ईश्वरीय सौगात देते हए राजयोगिनी सरला दीदी, राजयोगी रामनाथ भाई जी एवं भ्राता भारत भूषण जी।
.
7.विराट संत सम्मेलन में अपनी शुभकामनायें देते हुए राजयोगी रामनाथ भाई जी।
8.विराट संत सम्मेलन में अपनी शुभकामनायें देते हुए राजयोगी भारत भूषण भाई जी।
9.आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, साहरनपुर को शॉल उड़ाकर सम्मानित करते हुए भ्राता भारत भूषण जी एवं भ्राता रामनाथ भाई जी।
News
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में कार्यक्रम
LIVE
Panipat Gyan ManSarovar: पर्यावरण जागृति सप्ताह (2 जून से 9 जून)

बीके डॉ अवतार भाई स्टेट कोऑर्डिनेटर हरियाणा (साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग आर्किटेक्ट विंग) ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का जो मनुष्य है प्रकृति से हटकर साइंस के जो गैजेट्स है जैसे मोबाइल है फेसबुक है व्हाट्सएप है और यूट्यूब है इन सब साधनों में उलझ कर रह गया है इसलिए उसका सम्बन्ध प्रकृति के साथ टूट गया है आवश्यकता है उसे इन चीजों से दूर रहे प्रकृति के साथ जोड़ने की जिससे हम पर्यावरण को बचा सके।
बीके निर्मल बहन स्टेट कोऑर्डिनेटर हरियाणा साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग आर्किटेक्ट विंग ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा पर्यावरण प्रदूषण का कारण है हमारे मन का प्रदूषण जिससे ही सारी समस्याएं होती है सबसे पहले मन का प्रदूषण मिटने की आवश्यकता है उसके लिए मेडिटेशन की जरूरत है। जो की ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्रों पर निशुल्क सिखाया जाता है।
मंच का कुशल संचालन बीके दिव्या बहन ने किया यह सब कार्यक्रम साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग आर्किटेक्ट विंग के द्वारा आयोजित किए गए। कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण जागृति सप्ताह का लॉन्चिंग किया गया। यह पर्यावरण जागृति सप्ताह 2 जून से 9 जून तक मनाया गया । जिसमे पंजाब जॉन के अनेक स्थानों में पर्यावरण सुरक्षा के कार्यक्रम किये गए।
-
LIVE4 years ago
Panipat Gyan Man Sarovar-Felicitation of 80 Tapaswi Kumar
-
News4 years ago
Panipat – ज्ञान मानसरोवर पानीपत में 108 दिन की योग तपस्या भट्टी का शुभारम्भ- Yog Bhatthi at Panipat Gyan Mansarovar Retreat Centre
-
News8 years ago
Seminar for Jurists at Gyan Mansarovar Academy-Panipat (HR)
-
LIVE5 years ago
LIVE | 21 JULY| 7.00 PM |अंतिम समय की तैयारी | राजयोगिनी चक्रधारी दीदी जी | (मंगलवार) सायं 7:30 से 8:15 |
-
LIVE5 years ago
LIVE – 24-6-2020 5.30 Pm Yog Tapasya Bhatti Part- 2 By Gyan Mansarovar Panipat
-
LIVE5 years ago
LIVE 19-08-2020, 06.30PM | त्रिदिवसीय योग भट्टी | RAJYOGINI SAPNA DIDI JI (CHINA) | सायं 6:30 से 8:00 |
-
LIVE3 years ago
International youth Day (GRC) Panipat
-
News9 years ago
Retreat Centre